Home SPORTS VIDEO:मो सिराज-बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी, तोड़ा जहीर खान-शमी का रिकॉर्ड, ठाकुर का बड़ा धमाका

VIDEO:मो सिराज-बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी, तोड़ा जहीर खान-शमी का रिकॉर्ड, ठाकुर का बड़ा धमाका

0
VIDEO:मो सिराज-बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी, तोड़ा जहीर खान-शमी का रिकॉर्ड, ठाकुर का बड़ा धमाका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोचक स्थिति में आ गया है.

चौथे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड के रोरी बर्न्स के रूप में पहले विकेट के रूप में आउट हुए. आउट होने से पहले बर्न्स ने 18 रन की पारी खेली। मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पन्त ने उनको कैच कर आउट किया.

कुछ देर बाद जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी धारदार गेंद से नए बल्लेबाज जैक क्रॉली को 6 रन के निजी योग पर आउट कर दिया. इंग्लैंड की टीम का उस समय कुल स्कोर 46 रन था. यहाँ से डॉम सिबली और जो रूट ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

रूट ने तेजी से बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया, समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 244 रन पर 6 विकेट खो दिए थे. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट जबकि बुमराह ने दो विकेट शार्दुल ठाकुर ने भी 2 विकेट अर्जित किये.

टूटे कई महारिकॉर्ड

1- सिराज ने इंग्लैंड के विरुद्ध डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भारत के जहीर खान और शमी को पीछे छोड़ा. जहीर खान ने 2007 में इंग्लैंड के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 3 विकेट हासिल किये थे. शमी ने 2 विकेट हासिल किये थे.

2- सिराज ने इस वर्ष टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में होल्डर (13 विकेट) और फर्नान्डो (14 विकेट) को पीछे छोड़ा.

3- बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पैट कमिंस (11 विकेट) और राशिद खान (11 विकेट) को पीछे छोड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here