Home SPORTS VIDEO: एजाज़ पटेल ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर बनाया महारिकॉर्ड, बने दुनिया के ऐसे तीसरे गेंदबाज

VIDEO: एजाज़ पटेल ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर बनाया महारिकॉर्ड, बने दुनिया के ऐसे तीसरे गेंदबाज

0
VIDEO: एजाज़ पटेल ने रचा इतिहास, 10 विकेट लेकर बनाया महारिकॉर्ड, बने दुनिया के ऐसे तीसरे गेंदबाज

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पारी इतिहास रच दिया। एजाज ने 47.5 ओवरों में 119 देकर भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए। एजाज एक टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा सबसे पहले इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर (53/10) ने किया था। लेकर ने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में 53 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए टेस्ट 74 रन देकर 10 विकेट अपने खाते में डाले थे।

बता दें एजाज का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था। उन्होंने पहले दिन के खेल के दौरान तीन विकेट और दूसरे दिन छह विकेट चटकाए। पारी में पांच विकेट विकेट पूरे करते हुए वह मैदान को चूमते हुए नजर आए थे।

https://twitter.com/intentmerchants/status/1467038050853146626?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467038050853146626%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fajaz-patel-third-bowler-in-history-to-claim-10-wickets-in-an-innings-89149

एजाज पटेल की फिरकी में फंसकर भारतीय टीम ने 109.5 ओवर 325 रन ऑलआउट हो गई। बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। भारतीय टीम दूसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 221 रनों से आगे खेलने उतरी थी।

एजाज ने कैसे लिए 10 विकेट
-एजाज पटेल ने पहला विकेट शुभमन गिल का लिया। उनको पहली स्लिप में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कर कीवी टीम को पहली कामयाबी दिलाई।

– 29वें ओवर में एजाज की गेंद को पुजारा समझ ही नहीं पाए और उन्होंने पुजारा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया।
– पुजारा को आउट करने के बाद एजाज पटेल ने 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर LBW आउट कर दिया। इस विकेट पर विवाद भी हुआ। रिप्ले में दिखा कि बॉल बैट-पैड पर एक साथ लगी थी।

– कानपुर में यादगार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर भी एजाज की गेंद को नहीं समझ पाए। 18 के स्कोर पर वह पटेल की शानदार गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को कैच दे बैठे।

– एजाज ने लगातार दो गेंदों पर साहा (27) को LBW और अश्विन (0) को बोल्ड किया। पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन साहा को आउट करने के साथ ही उन्होंने पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे किए।

– भारत के लिए 150 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल का विकेट भी एजाज ने लिया। 150 रन बनाने के बाद एजाज की अगली ही गेंद पर मयंक विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे।

– मयंक के विकेट के बाद एजाज ने अक्षर पटेल (52) को LBW आउट किया। अक्षर को अंपायर ने नॉटआउट दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया और उसमें नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन को हिट कर रही थी। एजाज की ये 8वीं विकेट रही।

– एजाज पटेल ने इसके बाद जयंत यादव (12) और मोहम्मद सिराज (4) को आउट किया। दोनों बड़ा शॉट खेलने गए थे, लेकिन पटेल की गेंद को वो छक्का के लिए नहीं भेज पाए। इसी के साथ एजाज ने अपने 10 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here