मुम्बई में पैदा हुए न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में करिश्माई गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया. पहले दिन टीम इंडिया के सभी चार विकेट हासिल करने वाले एजाज पटेल ने दूसरे दिन 71वें ओवर में लगातार दो गेंदो पर साहा और अश्विन को आउट करके एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.
एजाज पटेल न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे पहले स्पिनर बन गए हैं जिन्होने टीम इंडिया के खिलाफ पारी शुरूआती 6 विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले नाथन मैकुलम ने 2012 में शुरूआती 4 विकेट लिए थे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1955 से लगातर टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने भारत के शुरूआती 6 बल्लेबाजों के आउट किया हो.
एजाज पटेल ने 36 ओवर की गेंदबाजी में 90 रन देकर 6 विकेट लिए. उन्होने शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा और आर अश्वि को अपना शिकार बनाया. समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 86 ओवर में 260 रन बना लिए थे.
प्लेइंग इलेवन की टीम :
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल.