भारत की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को कल खेले गये मैच में शिकस्त दी. ICC Mens T20 World Cup 2021 के 33वें मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान की टीम को 66 रन से शिकस्त दी. हार के बाद अफगानिस्तान के फैंस टीम पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं ट्विटर पर अफगानिस्तान बनाम भारत मैच को फिक्स बताया जा रहा है. अफगानिस्तान की टीम का प्रदर्शन मैच में काफी निराशजनक रहा. हार के बाद मैदान में ही अफगानी फैंस ने टीम को लताड़ लगाई. आपको बता दें अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए.
That's why Talibaan not sponsored this namak haram team 🤘#AFGvIND #fixed Namak Haram Nabi #matchfixed pic.twitter.com/tKVtsCvETh
— Ikram Aesthetic ✨🥀 (@ikramrana55) November 4, 2021
211 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुए अफगान टीम 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं.
Afghani fan claiming that match with India was fixed. I don't know wether this is true or not but we can feel the pain in his eyes. I have picked only urdu sentences. No idea what's he saying im pashto.#fixerkings #fixed #AFGvIND #fixing #WellPaidIndia #Taliban pic.twitter.com/KyYz5y6YI9
— Muhammad Asif (@asif_ecologist) November 4, 2021
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) ने 14.4 ओवरों में 140 रनों की तूफानी साझेदारी की.
आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 35 और ऋषभ पंत ने 27 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं अश्विन जडेजा और बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की.
After losing the fixed Match from india. Afghan Players in their dressing room like that. 😄😄#RashidKhan#IndiavsAfghanistan#WellPaidIndia
Once a "Namak Haram" always a "Namak Haram"#Fixed #Fixing #Shame #WellPaidIndia
#RashidKhan #INDvAFG #AFGvIND #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/gYakHeEhyf— * 🎀 𝕸𝖚𝖟𝖆𝖒𝖎𝖑 𝕲𝖎𝖑𝖆𝖑 🎀 ⋆ (@Muzamil_Gilal_) November 4, 2021
फिलहाल अफगानी फैंस के द्वारा लगाये जा रहे फिक्सिंग के आरोप कितने सही हैं इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन कर विश्व कप में पहली जीत दर्ज की.