चकनाचूर हुआ धोनी का सबसे धांसू रिकॉर्ड, इयान मॉर्गन ने रचा इतिहास, बने नम्बर 1 कप्तान

चकनाचूर हुआ धोनी का सबसे धांसू रिकॉर्ड, इयान मॉर्गन ने रचा इतिहास, बने नम्बर 1 कप्तान.

सोमवार को शारजाह में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 26 रन से हरा दिया. इस धमाकेदार जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. मोर्गन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं.

इस मुकाबले को मिलाकर मोर्गन ने कुल 68 मैचों मे इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें 43वीं जीत मिली है. उन्होंने इस मामले में अफगानिस्तान के असगर अफगान और भारत के एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा.

अफगान ने 52 टी-20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी की थी, जिसमें 42 मुकाबले में जीत मिली थी. वहीं धोनी ने 72 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जिसमें कुल 42 जीत दर्ज हैं.

https://twitter.com/rgcricket/status/1455233485786869762?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1455233485786869762%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Feoin-morgan-now-the-most-successful-captain-in-t20is-87109

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने जोस बटलर (नाबाद 101) के शानदार अर्धशतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवरों में 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. यह सुपर 12 राउंड में इंग्लैंड की लगातार चौथी जीत है, इसके साथ की उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है.

इस मुकाबले से मोर्गन ने फॉर्म में भी वापसी की. इंग्लिश कप्तान ने 36 गेंदों की सामना करते हुए एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रनों की पारी खेली.

Leave a Comment