आईसीसी टी20 विश्वकप में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी.
कीवी पेस बैटरी के आगे भारत के बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते नजर आए. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन तीसरे ओवर में ही बोल्ट की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मिशेल को कैच थमा बैठे.
इसके बाद साउदी ने राहुल को 18 रन पर आउट कर दूसरीा झटका दिया. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा 14 रन बनाकर सोढी का शिकार बने. सोढी ने अपने तीसरे ओवर में कोहली को 9 रन के स्कोर पर आउट करके टीम इंडिया को बैकफुट पा ला दिया.
आखिर में हार्दिक पांड्या 23 और रविंद्र जडेजा ने 26 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. जडेजा ने अपनी पारी में 19 गेंदो पर 2 चौको और 1 छक्का लगाया.
न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट ने तीन विकेट लिए. दो विकेट ईश सोढी को मिले. वहीं एक-एक विकेट मिल्ने और साउदी को मिला.
टीम इंडिया के नाम हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड-
टी20 विश्वकप में यह भारत का दूसरी न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले टीम 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 79 रन पर ढेर हो गई थी.
14 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने विश्वकप में 20 ओवर पूरे खेलते हुए 120 रन से कम का स्कोर बनाया है.
इस मैच में 5.1 ओवर से 16.5 ओवर बीच 70 गेंदों में कोई भी भारतीय बल्लेबाज बांउड्री नहीं लगा सका. टी20 में इससे पहले टीम इंडिया ने बिना बांउड्री के इतनी गेंद नहीं खेली थीं.
Bowlers dismissing both Rohit Sharma and Virat Kohli in a T20I innings (under 20 runs):
Jason Behrendorff in 2017
Junior Dala in 2018
Tim Southee in 2020
Ish Sodhi in 2021*#T20WorldCup— CricTracker (@Cricketracker) October 31, 2021
ईश सोढी विश्व के ऐसे चौथे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होने मैच में कोहली और रोहित दोनो को 20 से कम रन पर आउट किया है. इससे पहले टिम साउदी, जूनियर डेल और जेसन बेहरेंडर्फ ने यह कारनामा किया है.