Home SPORTS तबरेज शम्सी की सुनामी में बही लंका, तोड़ा शाहीन अफरीदी-राशिद का रिकॉर्ड, लगाई विश्व रिकॉर्ड की झड़ी

तबरेज शम्सी की सुनामी में बही लंका, तोड़ा शाहीन अफरीदी-राशिद का रिकॉर्ड, लगाई विश्व रिकॉर्ड की झड़ी

0
तबरेज शम्सी की सुनामी में बही लंका, तोड़ा शाहीन अफरीदी-राशिद का रिकॉर्ड, लगाई विश्व रिकॉर्ड की झड़ी

ICC Mens T20 World Cup 2021 का 25वां मैच श्रीलंका और अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है.

मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए. श्रीलंका की टीम की तरफ से पथुम निसांका ने सबसे अधिक 72 रनों की पारी खेली. उनके अलावा चरित असलांका ने 21 रन की पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरिय ने तीन-तीन जबकि एनरिक नॉर्किया ने दो विकेट हासिल किये. वही श्रीलंका की तरफ से दो खिलाड़ी रन आउट हुए. तबरेज ने 04 ओवर में महज 17 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अर्जित किये. इसके साथ ही तबरेज ने इतिहास रचते हुए कई रिकॉर्ड स्थापित किये. आइये जाने-

1- टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीन अफरीदी (43 विकेट) को पीछे छोड़ा दिया. तबरेज के बाद टी 20 क्रिकेट 2021 में 45 विकेट हो गये हैं.

2- अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट 2021 में शम्सी सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं. टी 20 क्रिकेट 2021 में नरकानी (31 विकेट) को पछाड़कर पहले पायदान पर आ गये है.

3- तबरेज ने मौजूदा टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में मोईन अली को पीछे छोड़ा.

Image

4- अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में शम्सी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नरेन और अश्विन (52-52 विकेट) को पीछे छोड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here