Home SPORTS भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, अफगानिस्तान चाहेगा टीम इंडिया की हार, देखें पॉइंट टेबल समीकरण

भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, अफगानिस्तान चाहेगा टीम इंडिया की हार, देखें पॉइंट टेबल समीकरण

0
भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान, अफगानिस्तान चाहेगा टीम इंडिया की हार, देखें पॉइंट टेबल समीकरण

विश्व कप 2021 के सफर में टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम से होना है.

किवी टीम के खिलाफ रविवार को भारत की टीम मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला मुकाबला है. आपको बता दें भारतीय टीम 18 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC इवेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी है.

भारत टी-20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड से दो बार हार चुका है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ICC इवेंट्स के कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 6 में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है. वहीं, एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.

टी 20 विश्व कप में अगर भारत न्यूजीलैंड की टीम को शिकस्त दे देती है तो किवी टीम विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. आपको बता दें फ़िलहाल इस लिस्ट में बांग्लादेश (23 हार) और इंग्लैंड (16 हार) के बाद न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम 14-14 मैच हारकर तीसरे पायदान पर हैं.

किवी टीम की हार से पाकिस्तान को इस टेबल में फायदा होगा और वह चौथे पायदान पर खिसक जाएगी. आपको बता दें विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पाक में खेलने से इनकार कर दिया था.

वहीं दर्शक भी चाहते हैं कि टीम इंडिया का मुकाबला एक बार फिर पाकिस्तान की टीम से हो. ऐसे में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ जीतना बेहद जरूरी है. वहीं अगर टीम इंडिया मैच में बड़ी जीत दर्ज कर लेती है तो वह पॉइंट टेबल में अफगानिस्तान की टीम को पछाड़कर दूसरे पायदान पर आ जाएगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित टीम-

ICC World Cup 2019 India Vs New Zealand Semi Final Match Know Stats Of Both Teams in Semi Finals

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here