टीम इंडिया टी 20 विश्वकप खेल रही है.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने में असफल रहे. भारत में जल्द ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (syed mushtaq ali trophy 2021) खेली जानी है. syed mushtaq ali trophy 2021 के लिए कई राज्यों ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी है. आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को हैदराबाद टीम में शामिल किया गया है. आगमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हैदराबाद की टीम कुछ इस प्रकार है-
हैदराबाद की टीम
तन्मय अग्रवाल (कप्तान), एन ठाकुर तिलक वर्मा, हनुमा विहारी, के रोहित रायुडू, बी संदीप, मोहम्मद सिराज, हिमालय अग्रवाल, सीवी मिलिंद, राहुल बुद्धि, टी रवि तेजा, एम साई प्रज्ञा रेड्डी (विकेटकीपर), कोल्ला सुमंत (विकेटकीपर) , मोहम्मद अफरीदी, रतन तेजा, तनय त्यागराजन, सैयद मेहदी हसन, अब्दुल इला अल कुरैशी, रक्षण रेड्डी, जी अजय देव गौड़, कार्तिकेय काक, चंदन साहनी, त्रिशंक गुप्ता, अलंकृत अग्रवाल, पी नितेश रेड्डी और एचके सिम्हा।
चंडीगढ़ की टी 20 टीम-
मनन वोहरा (कप्तान), शिवम भांबरी, सरुल कंवर, अंकित कौशिक, कुनाल महाजन, गौरव पुरी, गुरिन्द्र सिंह, भागमेंदर लादेर, अर्पित सिंह, अर्जित सिंह, जसकरणदीप सिंह बुट्टर, राहुल शर्मा, जगजीत संधू, श्रेष्ठ निरमोही, परमेश कुमार, युवराज चौधरी, तरनप्रीत सिंह, जसकरनवीर सिंह सोही, गौरव गंभीर, अमृत लुबाना, राजीव नैयर (कोच), संदीप सिंह अरोड़ा (असिस्टेंट कोच), गिरिश भनोट (मैनेजर), सौरभ खंडेलवाल (फिजियो), सागर सूदन (ट्रेनर)।
महाराष्ट्र की टीम-
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उपकप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बच्छव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजमा काजी, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले, पवन शाह, जगदीश जोप|