वार्नर आईपीएल में अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से टीम से बाहर कर दिए गये थे.
आईसीसी टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी लगभग पक्की कर ली है. श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर ने धमाकेदार वापसी करते हुए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होने 42 गेंदो पर 10 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. वार्नर का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए शुभ संकेत हैं.
वार्नर आईपीएल में अपनी खराब बल्लेबाजी की वजह से टीम से बाहर कर दिए गये थे. उन्होने 65 रनों की तूफानी पारी के साथ ही विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाहिद अफरीदी (34 मैच 546 रन) और महेंद्र सिंह धोनी (33 मैच 529 रन) को पीछे छोड़ दिया. वार्नर के 25 मैच में 552 रन बना चुके हैं.
वार्नर ने कप्तान आरोन फिंच के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़कर जीत की आधारशिला रखी. फिंच ने 2 छक्कों और 5 चौकों की मददसे 23 गेंदो पर 37 रन की आतिशी पारी खेली.
तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल 5 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर आउट हुए. लेकिन उसके बाद स्टीव स्मिथ (28) और स्टोईनिस (16) की नाबाद पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने दो और धानुष सनाका ने एक विकेट लिया.
इससे पहले श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (35), असलंका (35) और बी राजपक्षा (33) की पारीयों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड को दो-दो सफलाए मिली.