Home SPORTS जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है मोहम्मद रिजवान, मुश्किलों से लड़कर बने पाक के नंबर 1 बल्लेबाज

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है मोहम्मद रिजवान, मुश्किलों से लड़कर बने पाक के नंबर 1 बल्लेबाज

0
जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है मोहम्मद रिजवान, मुश्किलों से लड़कर बने पाक के नंबर 1 बल्लेबाज

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) ने टी 20 विश्वकप में गजब की फॉर्म दिखाई है.

मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) ने टी 20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के विरुद्ध शानदार पारियां खेली. मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) पिछले कई माह से टी 20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत के खिलाफ बाबर आजम 68 रन पर नाबाद रहे और विकेटकीपर रिजवान (محمد رضوان) ने नाबाद 79 रन बनाए थे. बाबर आजम 68 रन पर नाबाद रहे और विकेटकीपर रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए.

पाक के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) पिछली 5 टी20 पारियों में 301 रन बना चुके है. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं जिनके बल्ले से 301 रन निकले हैं. बता दें मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) ने बहुत कम वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

रिजवान (محمد رضوان) अब बाबर आजम के साथ पाकिस्तान के बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. रिजवान (محمد رضوان) टी 20 क्रिकेट में अब तक 45 मैचों में 51.2 की औसत से 1177 रन बना चुके हैं. पाक क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान (محمد رضوان) की नेटवर्थ primesworld.com के अनुसार 28 Crores ($4 million) रुपए है.

Pak vs Eng: Babar Azam, Mohammad Rizwan create records in first T20

उन्होंने (محمد رضوان) 2014-2015 कायदे-ए-आज़म ट्रॉफी में सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन्स लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी पहली आश्चर्यजनक उपस्थिति दर्ज की और 301 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 224 रन बनाए और टीम को खिताब जीतने में मदद की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here