Home SPORTS IPL में अब 10 टीमें मचाएगीं धमाल, दो नई टीमों का ऐलान, लखनऊ बनी इतिहास की सबसे महंगी टीम

IPL में अब 10 टीमें मचाएगीं धमाल, दो नई टीमों का ऐलान, लखनऊ बनी इतिहास की सबसे महंगी टीम

0
IPL में अब 10 टीमें मचाएगीं धमाल, दो नई टीमों का ऐलान, लखनऊ बनी इतिहास की सबसे महंगी टीम

आईपीएल की दो नई टीमें के लिए रेस में 6 शहर थे.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब 8 की जगह 10 टीमें खेलेंगी. सोमवार को दो नई टीमों का ऐलान हो गया. ये टीमें लखनऊ और अहमदाबाद को होंगी. अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल ने 5200 करोड़ में खरीदा वहीं लखनऊ की टीम को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा. BCCI को दोनों टीमों से 12 हजार करोड़ की कमाई हुई है, जो उम्मीद से बहुत ज्यादा अधिक है.

आईपीएल की दो नई टीमों के जुड़ने पर BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा- हम बेहद खुश हैं कि भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है. वही हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम भारतीय क्रिकेट को देखते हैं और यही हमारा काम है. भारतीय क्रिकेट जितना समृद्ध होगा, उतना ही अच्छा होगा.

दो नई टीमों के बढ़ने से आईपीएल के मौचों की संख्या अब 60 से बढ़कर 74 हो जायेगी. ऐसा पहली बार नहीं है जब आईपीएल में 10 टीमें खेलेंगी इससे पहले 2011 में भी आईपीएल में 10 टीमें खेली थीं. उस वक्त कोच्चि टस्कर्स केरला और पुणे वॉरियर्स नाम की फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा बनीं थीं.

उस वक्त पुणे वॉरियर्स को सहारा ग्रुप ने 370 मिलियन डॉलर में खरीदा था. यह इतिहास की सबसे महंगी टीम का रिकॉर्ड है. जिसे अब संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ को खरीदकर तोड़ दिया.

आईपीएल की दो नई टीमें के लिए रेस में 6 शहर थे. इसमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुवाहाटी, धर्मशाला और इंदौर का नाम था. हालांकि, सबसे मजबूत दावेदार अहमदाबाद ही थी. इसकी बड़ी वजह वहां इस साल बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा लखनऊ का नाम भी इस लिस्ट में सबसे आगे था. इस शहर में भी विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here