फखर जमाँ ने फिर मचाया कोहराम, 66666 लगाकर ठोका तूफानी अर्धशतक.
आईसीसी टी20 विश्वकप का 15वां वार्मअप मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी निर्णय लिया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए.
फिर चमके फखर जमाँ
वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्मअप मैच में 46 रनों की पारी खेलने वाले फखर जमान ने यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया. उन्होने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदो पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होने 2 चौके और 5 छक्के लगाए.
शोएब मलिक भी चमके
आखिरी समय पर विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किए गये शोएब मलिक ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 गेंदो पर 28 रन बनाए. इसके अलावा आसिफ अली ने 18 गेंदो पर 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 32 रन ठोक दिए.
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 15 और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में हसन अली ने 6 गेंदो पर 1 छक्का लगाकर 11 रन बटोरे.
साउथ अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए. वहीं एक-एक विकेट केशव महाराज, एनर्चे नोर्त्जे को मिला.
फखर जमान वार्मअप मैच में 96 की औसत से 96रन बना चुके हैं. उन्होने रोहित शर्मा (60) और बाबर आजम (69 रन) को पीछे छोड़ दिया. फखर जमान ने 2 मैचों में 7 छक्के भी जड़े हैं.