आईसीसी टी20 विश्वकप का आगाज हो गया है.
टीम इंडिया अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. इस मैच को लेकर काफी विरोध हो रहा है. मैच को रद्द करने की मांग की जा रही है. वजह से है कुछ दिन पहले जम्मू कश्मीर में हुई घटना.
इस घटना को लेकर लोगों में जबदस्त गुस्सा है. इस वजह से इस मैच को रद्द करने की मांग की जा रही है. अगर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच को नहीं खेलती है तो टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अगर टीम इंडिया इस मैच को खेलने से इंकार कर देती है तो इस मैच के दो अंक बिना खेले पाकिस्तान की झोली में चले जायेंगे. इससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. वहीं, भारत के लिए सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा.
यही नहीं अगर पाकिस्तान की टीम इसकी शिकायत आईसीसी से करती है तो टीम इंडिया पर भारी जुर्माना लग सकता है. साथ ही टीम को कुछ समय के लिए बैन भी किया जा सकता है. टीम इंडिया इससे पहले टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर चुकी है.
अगर भारत और पाकिस्तान दोनो टीमें फाइनल में पहुंच जाती हैं. और टीम इंडिया फिर से खेलने से मना कर देती है तो पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जायेगा. यानी की टीम इंडिया के लिए पाक से ना खेलना फिलहाल घाटे का सौदा नज़र आ रहा है.