ICC Mens T20 World Cup Warm-up Matches, 2021 में अफ्रीका का मैच अफगानिस्तान से हो रहा है.
वार्म अप मैच में अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी जबकि अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आये दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही और डी कॉक 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
हालांकि इसके बाद बवुमा और मार्क्रम की जोड़ी ने एक शानदार साझेदारी निभाई, तेम्बा बवुमा 31 रन बनाकर आउट हुए. मार्क्रम ने 35 गेंदों पर 2 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 48 रन की पारी खेली. डूसैन ने 17 गेंद पर 21 रन बनाये.
आखिर में डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ 10 गेंद पर 20 रन बनाकर टीम के स्कोर को 145 रन पहुँचाया. मिलर 20 रन बनाकर जबकि प्रिटोरियस ४ रन बनाकर नाबाद रहे. अफगानिस्तान की तरफ से मुजीबुर्रहमान ने सबसे कातिलाना गेंदबाजी का पप्रदर्शन किया.
अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्ला जजाई, उस्मान ग़नी, असगर अफगान, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक़, हामिद हसन, करीम जनत, राशिद खान, फ़रीद अहमद, मोहम्मद नबी, गुल्बदीन नाएब, हशमतुल्लाह शाहिदी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़ादरान|
टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, लुंगी एनगीडी, एनरिक नॉर्टजे, रसी वैन डर डुसेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी