उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड टूटा, KKR के गेंदबाज ने रचा इतिहास, देखें टॉप 10 लिस्ट

आईपीएल के फाइनल में KKR को CSK की टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.

हालांकि फाइनल मैच में कोलकाता के कई खिलाडियों ने आशा के अनुरूप बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में KKR के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

लॉकी फर्ग्यूसन ने आईपीएल 2021 में सबसे तेज गेंद फेकने के मामले में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पीछे छोड़ा. बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 152.95 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

हालांकि लॉकी ने एक बार फिर से तेजतर्रार गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आईपीएल के इस सीजन में उमरान मलिक ने महज 3 मुकाबले ही खेले. वहीं KKR के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने सीजन के दौरान सिर्फ 8 मैचों में हिस्सा लिया जिसमें वह 13 विकेट निकालने में सफल रहे.

फर्ग्युसन की इस दौरान इकोनमी 7.46 तो औसत 17 के आसपास रहा. कोलकाता के गेंदबाज लॉकी का आईपीएल 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 रहा. आपको बता दें आईपीएल के सीजन 2021 की टॉप 10 तेज गेंदों में छह पायदान पर लॉकी काबिज रहे-

आईपीएल के सीजन 2021 की सबसे तेज गेंद
153.63 लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स
152.95 उमरान मलिक, सनराइजर्स हैदराबाद
152.75 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स
152.74 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स
152.35 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता नाइट राइडर्स

Leave a Comment