पहली बार टीम सेलिब्रेशन में नज़र आईं मोईन अली-इमरान ताहिर की पत्नियां, ट्रॉफी के साथ देखें अन्य तस्वीरें

पहली बार टीम सेलिब्रेशन में नज़र आईं मोईन अली-इमरान ताहिर की पत्नियां, ट्रॉफी के साथ देखें अन्य तस्वीरें.

शुक्रवार को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली. दुबई में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने इयान मॉर्गन की कप्तान वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया.

चेन्नई की जीत को तमाम खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर सेलिब्रेट किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी फैमिली के साथ भी फोटो शूट कराया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ नजर आए तो वहीं दूसरे खिलाड़ियों ने भी अपनी पत्नी संग इन लम्हों को कैमरे में कैद किया.

इस दौरान सीएसके के इमरान ताहिर पत्नी सुमैया और बेटे गिबरान के साथ नजर आए तो वहीं पहली बार चेन्नई का हिस्सा बने इंग्लैंड के मोईन अली ने पत्नि फिरोजा, बेटे अबू बक्र और बेटी हादिया के साथ फोटो शूट कराया.

देखें अन्य खिलाड़ियों की तस्वीरें-


साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस अपनी वाइफ इमारी विसर और विनिंग ट्रॉफी के साथ.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरैश रैना विनिंग अपने बेटे रियो और बेटी ग्रेसिका व पत्नि प्रियंका के साथ.

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी उनकी पत्नि प्रिया थालुर और बेटा अरान.

चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाद दीपक चहर अपनी मंगेतर प्रिया भारद्वाज के साथ.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोबिन उथप्पा उनकी पत्नी नीलम गौतम और बेटे नीएले नोलम के साथ.

विनिंग ट्रॉफी के साथ फोटो कराते इंग्लैंड के मोईन अली साथ हैं पत्नि फिरोजा, बेटे अबू बक्र और बेटी हादिया.

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा सोलंकी और बेटी निधयाना.

चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलरांउडर कृष्णप्पा गौतम अपनी वाइफ अर्चना सुंदर के साथ.

साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर इमरान ताहिर पत्नी सुमैया और बेटे गिबरान के साथ.

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान  महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ.

Leave a Comment