भारत और पाकिस्तान मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी युद्ध से कम नहीं होता है.
दोनो ही देश एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी माने जाते हैं. ऐसे में फैंस को भारत पाकिस्तान मैच का लम्बे समय से इंतजार रहता है. दोनो ही देश विश्वकप 2019 के बाद से एक दूसरे के मदमुकाबिल नहीं हुए हैं.
आईसीसी अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए जल्द ही कार्यक्रम घोषित कर सकती है. लेकिन इससे पहले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की तारीख जरूर सामने आ गई है. भारत और पाकिस्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर के दिन आमने-सामने होंगे. टी20 वर्ल्ड कप भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा इस साल ओमान और यूएई में आयोजित किया जा रहा है. टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं. कुल 16 टीमें उतर रही हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सूत्र ने इस तारीख की पुष्टि की है. सूत्र ने कहा, ”हां, इन दोनों टीमों के बीच 24 अक्टूबर को मुकाबला होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल का ऐलान किया जा सकता है. भारत और पाकिस्तान (दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी) के मुकाबले फैन्स को हमेशा ही आकर्षित और उत्साहित करते हैं. खासकर जब से वे द्विपक्षीय प्रतियोगिताओं में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप
राउंड 1 -ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामबिया
ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, ओमान
सुपर 12
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2.