6666.. 120 किलो के आजम खान ने की छक्कों की बारिश, तूफानी फिफ्टी में 9 गेंद में कूटे 44 रन, अकेले दिलाई जीत

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 19वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने गल्फ जायंट्स को 6 विकेट से पराजित किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 160/7 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स ने 16.5 ओवर में 161/4 रन का स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की। डेजर्ट वाइपर्स के आज़म खान (20 गेंद, 4 छक्के, 50* रन और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Desert Vipers vs Gulf Giants, 19th Match

दुबई (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही| टीम के दोनों ओपनर सस्ते में निपट गए। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 31 और जॉर्डन कॉक्स ने 26 रनों की पारी खेली। वहीं, शिमरोन हेटमायर की भी फॉर्म में वापसी हुई| शिमरोन हेटमायर ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 40 रन बनाये। गेरहार्ड इरास्मस ने भी 10 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह टीम गल्फ जायन्ट्स की टीम 160 के स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। डेजर्ट वाइपर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत निराशाजनक रही| डेजर्ट वाइपर्स की टीम को चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा| शुरुआती झटके बाद सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो ने स्कोर को 77 तक पहुँचाया। सलामी बल्लेबाज हेल्स ने 30 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली।

वहीं, मुनरो ने 6 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 51 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये आज़म खान का धमाका देखने को मिला| आजम खान ने 20 गेंदों में 5 चौके और 04 सिक्स जड़ते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 50 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिला दी। गल्फ जायंट्स की तरफ से ज़ुहैब ज़ुबैर ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।