Home SPORTS ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने फिर रचा इतिहास, बनाए ये 3 अद्भुत रिकॉर्ड, बने एशिया के ऐसे पहले बल्लेबाज

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने फिर रचा इतिहास, बनाए ये 3 अद्भुत रिकॉर्ड, बने एशिया के ऐसे पहले बल्लेबाज

0
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने फिर रचा इतिहास, बनाए ये 3 अद्भुत रिकॉर्ड, बने एशिया के ऐसे पहले बल्लेबाज

आईपीएल 2021 के 51वें मैच में मुम्बई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया.

राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी. इसके जवाब में मुम्बई ने 8.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

मुम्बई के कप्तान रोहिता शर्मा ने इस मैच मैच में 2 छक्के लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा ने टी20 में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित ने मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ 13 गेंदो पर 22 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 1 चौका और छक्के लगाए. जिसके साथ ही वह टी20 में ओवर ऑल 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित से पहले पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ब्रैंडन मैकुलम, शेन वॉटसन और एबी डी विलियर्स ने ही यह कारनामा किया था. बतौर भारतीय इस फॉर्मेट में छक्के जड़ने के मामले में रोहित के बाद दूसरे नंबर पर सुरेश रैना है, जिन्होंने 325 छक्के जड़े हैं. 320 छक्कों के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं.

रोहित के नाम हुए ये रिकॉर्ड
1- रोहित ने टी20 में 400 छक्के पूरे किए. 2- रोहित टी20 में 400 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी बने. 3- रोहित टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले एशियाई खिलाड़ी बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here