Home SPORTS WWWW.. असम पर टूटा शमी के भाई कैफ का कहर, जायसवाल ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, बंगाल की जीत

WWWW.. असम पर टूटा शमी के भाई कैफ का कहर, जायसवाल ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, बंगाल की जीत

0
WWWW.. असम पर टूटा शमी के भाई कैफ का कहर, जायसवाल ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, बंगाल की जीत

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Assam vs Bengal, Elite Group B

बंगाल के 405 रन (मनोज तिवारी 100 रन, मजुमदार 125 रन) के जवाब में असम की पहली पारी 103 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी महज 140 पर सिमट गई। इस तरह बंगाल ने मैच (Assam vs Bengal, Elite Group B) एक पारी और 162 रनों से मैच में जीत दर्ज की। सूरज सिंधु जायसवाल (52, 3/25 और 5/43) प्लेयर ऑफ द मैच बने। शमी के भाई कैफ ने भी 4 विकेट चटकाए|

Mumbai vs Uttar Pradesh, Elite Group B

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 303/8 का स्कोर बना लिया है| अब मुंबई की कुल बढ़त 177 रनों की हो गई थी। शिवम दुबे ने 130 गेंदों में 07 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले। इससे पहले नीतीश राणा के शतक की बदौलत यूपी ने पहली पारी में 324 रन बनाये था| मुंबई की टीम पहली पारी में 198 रन पर सिमट गयी थी| भुवी ने पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए|