Home SPORTS VIDEO: 12 छक्के-10 चौके, 22 गेंदों पर 112 रन, बैट बनाने वाले ने खेली विस्फोटक पारी, टूटा गेल का रिकॉर्ड

VIDEO: 12 छक्के-10 चौके, 22 गेंदों पर 112 रन, बैट बनाने वाले ने खेली विस्फोटक पारी, टूटा गेल का रिकॉर्ड

0
VIDEO: 12 छक्के-10 चौके, 22 गेंदों पर 112 रन, बैट बनाने वाले ने खेली विस्फोटक पारी, टूटा गेल का रिकॉर्ड

Brisbane Heat vs Adelaide Strikers, Challenger: कर्रारा ओवल (Carrara Oval, Queensland) में खेले गए बिग बैश लीग (Big Bash League 2023-24) के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के चैलेंजर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Brisbane Heat vs Adelaide Strikers) के खिलाफ 54 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही ब्रिसबेन हीट ने फाइनल में जगह बनाई. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित 20 ओवर में 214/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर महज 160 रन ही बना सकी. ब्रिस्बेन हीट के जोश ब्राउन (57 गेंद 140) को जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Brisbane Heat vs Adelaide Strikers, Challenger

मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि दूसरे ही ओवर में महज 8 रन के स्कोर पर ओपनर चार्ली वाकिम का विकेट गंवा दिया. वहीं दूसरे ओपनर जोश ब्राउन धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आये. जोश ब्राउन ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान नाथन मैकस्वीनी (33) के साथ 60 गेंदों में 119 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय साझेदारी निभाई. इस जोड़ी को 12वें ओवर में मैकस्वीनी को आउट कर हेनरी थोरंटोन ने तोड़ा. दूसरी तरफ से विकेट गिरने के बावजूद ब्राउन ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. ब्राउन ने 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

17वें ओवर में 192 के स्कोर पर आउट होने से पहले जोश ब्राउन ने 57 गेंदों में 10 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 140 रनों की आक्रामक पारी खेली. ब्राउन ने बाउंड्री की मदद से 22 गेंदों पर कुल 112 रन बनाये. ब्रिस्बेन हीट ने 17वें ओवर में 200 रन पूरे किये. अंतिम ओवरों का फायदा उठाने में टीम नाकाम रही. एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से लॉयड पोप, कैमरन बॉयस, और डेविड पेन ने दो-दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत निराशाजनक रही. एडिलेड की टीम ने चौथे ओवर में अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट 19 और डार्सी शॉर्ट 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जेक वेदरल्ड भी 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन की राह पकड़ते हुए नजर आये. यहाँ से थॉमस केली ने तेजी से रन बटोरे और 24 गेंदों में 41 रन की आतिशी पारी खेली. इसके बाद केली 12वें ओवर में 86 के स्कोर पर आउट हो गये.

विकेटों के पतझड़ के बीच हेनरी नीलसन ने 33 गेंदों में 50 रन बनाकर संघर्ष किया. हालाँकि लक्ष्य बड़ा होने के कारण उनकी पारी भी टीम के काम ना आई. ब्रिस्बेन हीट की तरफ से स्पेंसर जॉनसन और नाथन मैकस्वीनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.