Home SPORTS 666666.. रजत पाटीदार बने हिटमैन, टेस्ट में टी 20 अंदाज में ठोका तूफानी शतक, इंग्लैंड के खिलाफ बचाई इंडिया की लाज

666666.. रजत पाटीदार बने हिटमैन, टेस्ट में टी 20 अंदाज में ठोका तूफानी शतक, इंग्लैंड के खिलाफ बचाई इंडिया की लाज

0
666666.. रजत पाटीदार बने हिटमैन, टेस्ट में टी 20 अंदाज में ठोका तूफानी शतक, इंग्लैंड के खिलाफ बचाई इंडिया की लाज

England Lions tour of India, 2024: अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जा रहे भारत ए और इंग्लैंड लायंस (India A vs England A) के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी 553/8 के विशाल स्कोर पर घोषित की| जवाब में स्टंप्स के समय तक भारत ए ने 215 रन के स्कोर तक 08 विकेट गँवा दिए हैं| इंग्लैंड के पहली पारिके स्कोर से टीम इंडिया अभी भी 338 रन पीछे थी। मुकाबले के दुसरे दिन इंग्लिश कप्तान ने शतक जमाया, जबकि भारत के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे| भारत की तरफ से रजत पाटीदार ने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली।

India A vs England Lions, 1st unofficial Test

मैच के दूसरे दिन, पहले दिन के स्कोर 382/3 से इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ते हुए कप्तान जोश बोहानन ने अपना शतक पूरा किया| बोहानन ने शतक जड़कर टीम को भी 400 रनों का आंकड़ा पार कराया। इंग्लिश कप्तान बोहानन को वी कविराप्पा ने अपना शिकार बनाया| Josh Bohannon ने 182 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 125 रन बनाए। इसके बाद ओली रॉबिंसन पहली ही गेंद पर पर चलते बने| इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 433 के ही स्कोर पर अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद ब्रायडन कार्स भी 7 रन का योगदान देकर 448 के स्कोर पर चलते बने।

निचले क्रम में डैन मौसले अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली। नौवें नम्बर के बल्लेबाज मैथ्यू फिशर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से मैथ्यू पॉट्स और जैक कार्सन ने मोर्चा संभाला और स्कोर को जबरदस्त साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 550 के पार पहुँचाया। पॉट्स 44 और कार्सन 53 रन बनाकर नाबद रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 118 ओवर खेलकर 553 रन पर घोषित की। भारत की तरफ से मानव सुथार ने सबसे अधिक चार, वी कविराप्पा ने दो और नवदीप सैनी ने एक विकेट हासिल किया।

जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटका देकर बैकफूट पर धकेल दिया| देखते ही देखते टीम इंडिया जा स्कोर 50/6 हो गया। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन खाता नहीं खोल पाए, वहीं कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलने सरफ़राज़ खान ने 4 और श्रीकर भरत ने 15 रनों का योगदान दे सके। मुश्किल में दिख रही भारतीय पारी को रजत पाटीदार ने संभाला। रजत ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए सातवें विकेट के लिए पुलकित नारंग (18) के साथ 45 रन जोड़े| इसके बाद रजत ने तुषार देशपांडे (23) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 के करीब ले गए।

पाटीदार ने आक्रामक रूख अपनाया और उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया। स्टंप्स के समय भारत ने 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 215 का स्कोर बनाया। पाटीदार 132 गेंदों में 18 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए 140 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं उनके साथ गेंदबाज नवदीप सैनी भी 3 रन बनाकर डटे हुए थे। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू फिशर ने सबसे अधिक चार, मैथ्यू पॉट्स और कैलम पार्किंसन ने दो-दो विकेट हासिल किये।