पिछले कुछ महीनों से कई देशों के क्रिकेटर ने अमेरीका का रूख किया है. इसमें एक नाम पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज उमर अकमल का भी शामिल होने जा रहा है. पीसीबी से विवाद की चलते अकमल अमेरीका का रूख करने जा रहा हैं.
उमर अकमल ने पाकिस्तान का साथ छोड़ते हुए नॉर्दर्न कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन के साथ करार किया है. वो इस दौरान प्रीमियर सी लीग में कैलिफोर्निया जाल्मी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बात का खुलासा उमर अकमल के परिवार के लोगों ने किया है. हांलकी इस उनके बड़े भाई कामरान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
माना जा रहा है कि उमर पाकिस्तान की टॉप घरेलू टीमों के साथ कोई करार नहीं कर पाए जिसके बाद उन्हें अमेरिका का रुख करना पड़ा.
उमर अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और वो इस वजह से ना तो पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेल पाए और नाही उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जगह मिली.
उमर अकमल ने अपने टी20 करियर में 260 मैच खेले हैं. इसमें उन्होने 28.95 की औसत से 5530 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होने एक शतक और 33 अर्धशतक बनाए हैं. इसके अलावा उमर ने 84 अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 1690 रन बनाए हैं.