World Test Championship 2023-25 Points Table: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वाइंट्स में बड़ा फायदा हुआ है. केपटाउन में खेले गए इस मैच में जीत के बाद म इंडिया प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर पहुंच गई है. वहीं हारने वाले अफ्रीका दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
- केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
- जीत के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फायदा
- प्वाइंट टेबल में नम्बर एक बनी टीम इंडिया, दूसरे स्थान पर खिसकी साउथ अफ्रीका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में भारतीय टीम अब तक चार टेस्ट खेल चुकी है, जिसमें उन्होंने 2 में जीत दर्ज की, एक गंवाया और एक ड्रॉ पर खत्म हुआ. 4 में 2 जीत हासिल करने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 54.16 का हो गया है, जो सबसे ज़्यादा है. वहीं दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 50 पर पहुंच गया है. अफ्रीका ने अब तक नए टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें एक जीता और गंवाया.
प्वाइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड 50.00 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. न्यूज़ीलैंड ने भी 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 गंवाया और 1 जीता है. फिर टेबल में बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है. 2 टेस्ट खेलने के बाद बांग्लादेश का जीत प्रतिशत भी 50% है.
India's first Test win in Cape Town takes them to the top of the #WTC25 table 🇮🇳 #SAvIND pic.twitter.com/0PwBlNJlih
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 4, 2024
वहीं प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान टीम छठे नंबर पर मौजूद है. मौजूदा वक़्त में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां तीन मैचों की सीरीज़ में वे शुरुआती दो मुकाबले हार चुकी है. 4 टेस्ट खेलने के बाद पाकिस्तान के पास 45.83 का जीत प्रतिशत मौजूद है.