India tour of South Africa, 2023-24: न्यूलैंड्स (Newlands, Cape Town) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) अपने टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ केपटाउन (Newlands, Cape Town) में खेलने उतरे। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के बाद एल्गर (Dean Elgar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
करियर के आखिरी टेस्ट मुकाबले में एल्गर (Dean Elgar) को नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा के चोटिल होने की वजह से कप्तानी करने का भी सौभाग्य मिला। एल्गर (Dean Elgar) के आखिरी मैच में जब वो आउट होकर पवेलियन वापस लौट रहे थे, तो भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में एल्गर (Dean Elgar) शानदार करियर की बधाई दी। कोहली ने साथी खिलाडियों को जश्न नही मनाने दिया|
आपको बता दें सेंचुरियन में खेले गये पहले टेस्ट में 36 वर्षीय एल्गर ने शानदार शतकीय पारी खेली थी| एल्गर (Dean Elgar) ने अफ़्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालाँकि, दूसरे मुकाबले में एल्गर (Dean Elgar) का बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया। इस मैच में एल्गर (Dean Elgar) ने दोनों पारियों में क्रमश: 4 और 12 रन का योगदान दिया।
Team India congratulated Dean Elgar on a superb career!pic.twitter.com/LfeiBIBIzJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024
अफ्रीका की दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने एल्गर (Dean Elgar) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया। जैसे ही एल्गर (Dean Elgar) आउट होकर पवेलियन लौटने लगे, तो कोहली ने दर्शकों से खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाने का आग्रह किया। वहीं, विराट कोहली ने एल्गर से हाथ मिलाया और एल्गर (Dean Elgar) को गले लगाकर शानदार करियर की बधाई दी। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी हाथ मिलाते हुए एल्गर (Dean Elgar) आखिर टेस्ट में विदाई दी।
When Dean Elgar out on his Final innings, Virat Kohli asked players and crowds not celebrate his wicket and give the respect him on his farewell Test match and he runs and hugs him.
King Kohli – What a man he is, The GOAT Ambassador of the game..!!!! 🐐 pic.twitter.com/I6OIsTAFUr
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 3, 2024
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी का निर्णय लिया| हालांकि पहले खेलते हुए अफ़्रीकी टीम महज 55 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद जवाबी पारी में टीम इंडिया की ओर से भी कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला| पूरी टीम इंडिया जवाब में 153 रनों पर ढेर हो गई। रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहली पारी के आधार पर 98 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए। एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंगहम (7) रन बनाकर क्रीज पर हैं।