Home SPORTS नवीन-उल-हक़ के तूफ़ान में उड़ा UAE, अफगानिस्तान ने जीती सीरीज, 6666… जादरान ने खेली तूफानी पारी

नवीन-उल-हक़ के तूफ़ान में उड़ा UAE, अफगानिस्तान ने जीती सीरीज, 6666… जादरान ने खेली तूफानी पारी

0
नवीन-उल-हक़ के तूफ़ान में उड़ा UAE, अफगानिस्तान ने जीती सीरीज, 6666… जादरान ने खेली तूफानी पारी

Afghanistan tour of United Arab Emirates 2023-24: शारजाह (Sharjah Cricket Stadium, Sharjah) में खेले गए तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई (UAE vs AFG) को 4 विकेट से हराया. इसके साथ ही अफगानिस्तान तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मुकाबले United Arab Emirates vs Afghanistan, 3rd T20I) में पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 126/9 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 128/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक़ (4/20) को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

United Arab Emirates vs Afghanistan, 3rd T20I

सीरीज के आखिरी मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. UAE का यह फैसला शुरुआती ओवरों में ही गलत साबित होता नजर आया. ओपनर आर्यन लाकरा 1 और व्रत्य अरविन्द बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौट गए. इसके बाद तनिश सूरी 7 रन बनाकर चलते बने. वहीं मध्यक्रम में ध्रुव पराशर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. कप्तान मुहम्मद वसीम भी 25 गेंदों में चार चौके की मदद से 27 रन बनाये.

वसीम संघर्ष करने के बाद नौवें ओवर में 56 के स्कोर पर आउट हो गए. निचले क्रम से UAE के लिए अली नसीर ने 21 रनों का योगदान दिया. वहीं, मुहम्मद जवादुल्लाह (13*) और जुनैद सिद्दीकी (6*) ने 19* रन जोड़े और अपनी टीम के लिए T20I में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. इस तरह यूएई एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में सफल रही. अफगानिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक़ ने सबसे ज्यादा चार और कैस अहमद ने तीन विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को पहला झटका चौथे ओवर में लगा. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 14 गेंदों में 20 रन बनाकर 30 के स्कोर पर आउट हो गये. हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई और कप्तान इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम के स्कोर को 50 के पार पहुँचाया. जादरान 23 और ज़ज़ाई 36 रनों की पारी खेलकर 85 के स्कोर पर आउट हो गये. नजीबुल्लाह जादरान ने 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर अफगानिस्तान को जीत दिला दी. यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

PLAYER OF THE MATCH
Naveen-ul-Haq