Home SPORTS स्मृति मंधाना-लेडी धोनी ऋचा का धमाल, आखिरी गेंद पर हारी टीम इंडिया, कंगारुओं ने जीती वनडे सीरीज

स्मृति मंधाना-लेडी धोनी ऋचा का धमाल, आखिरी गेंद पर हारी टीम इंडिया, कंगारुओं ने जीती वनडे सीरीज

0
स्मृति मंधाना-लेडी धोनी ऋचा का धमाल, आखिरी गेंद पर हारी टीम इंडिया, कंगारुओं ने जीती वनडे सीरीज

Australia Women tour of India, 2023-24: ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर 3 रनों से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज (IND W vs AUS W) में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 258/8 का स्कोर खड़ा किया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 255/8 का स्कोर ही बना सकी. भारत की तरफ से गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (29 गेंद 23 एवं 3/47) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

India Women vs Australia Women, 2nd ODI

दूसरे मैच (India Women vs Australia Women, 2nd ODI) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया को 10वें ओवर में 40 के स्कोर पर पहला झटका लगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद फिबी लिचफील्ड (63) और एलिस पेरी (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई. हालाँकि 24वें ओवर में 117 के स्कोर पर एलिस पेरी के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे. शर्मा की घातक गेंदबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकीं.

अंत में एलाना किंग ने 17 गेंदों में 28 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेलकर टीम को 250 के पार पहुंचाया. भारत की तरफ से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं डेब्यू मैच खेल रही श्रेयांका पाटिल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया.

लक्ष्य के जवाब में भारत को पहला झटका सातवें ओवर में 37 के स्कोर पर लगा. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज यस्तिका भाटिया 14 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ऋचा घोष ने स्मृति मंधाना (34) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 34 रन रन जोड़े. इसके बाद घोष ने जेमिमा रॉड्रिग्स (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी निभाई.

34वें ओवर में 159 के स्कोर पर जेमिमा रॉड्रिग्स और 36वें ओवर में 171 के स्कोर पर हरमनप्रीत कौर (5) के आउट हो गयी. इसके बाद विकेटकीपर ऋचा ने दीप्ति के साथ मिलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. ऋचा 117 गेंद पर 13 चौके जड़ते हुए 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होते ही मैच की दिशा बदल गई. दीप्ति शर्मा ने 36 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सदरलैंड के अलावा जॉर्जिया वारेहम ने 2 और एश्ली गार्डनर, किम गार्थ एवं एलाना किंग ने 1-1 विकेट लिया.