666 के साथ अब्दुल समद मचाया गदर, शाकिब ने की धमाकेदार वापसी, KKR के आगे हैदराबाद पस्त
आईपीएल का 49वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कोलकाता के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी.
हैदराबाद की की शुरूआत खराब रही सलामी बल्लेबाज साहा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान विलियमस ने 21 गेंदो पर 25 और जेसन रॉय ने 13 गेंदो पर 10 रन बनाए. इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे प्रियम गर्ग 31 गेंदो पर 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अब्दुल समद ने 3 छक्कों की मदद से 18 गेंदो पर 25 रन की पारी खेलकर थोड़ी तेजी जरूर दिखाई.
आखिर में राशिद खान 8, भुवनेश्वर कुमार 7 और सिद्धार्थ 7 की बदौलत हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन बनाए.
करीब 4 साल बाद केकेआर का हिस्सा बने शाकिब अल हसन ने धमाकेदार वापसी की. उन्होने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं विलियमसन को जबरदस्त तरीके से रन आउट किया.
उनके अलावा टिम साउदी ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए. शिवम मावी ने 29 रन और वरूण चक्रवर्ती ने 26 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए.