Home SPORTS 22 साल के बैटर का शतक, सरफराज-शार्दुल ने उड़ाया गर्दा, प्लेसिस ने शतक व फिफ्टी जड़ ड्रा कराया मैच

22 साल के बैटर का शतक, सरफराज-शार्दुल ने उड़ाया गर्दा, प्लेसिस ने शतक व फिफ्टी जड़ ड्रा कराया मैच

0
22 साल के बैटर का शतक, सरफराज-शार्दुल ने उड़ाया गर्दा, प्लेसिस ने शतक व फिफ्टी जड़ ड्रा कराया मैच

India A tour of South Africa, 2023-24: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पॉचेफ्स्ट्रूम (Senwes Park, Potchefstroom) में खेले गए मुकाबले के आखिरी दिन मेजबान टीम ने दो विकेट पर 152 रन बनाए. इसके साथ पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हो गया. अफ्रीका ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने अपनी बारी में प्रदोष रंजन पॉल के शतक और सरफराज खान व शार्दुल ठाकुर के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में 417 रन का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए दूसरी पारी में जीन डुप्लेसी और यासिन वली ने अर्धशतक लगाकर मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई. अफ्रीका की तरफ से वली ने नाबाद 72 तो डुप्लेसी ने 50 रन बनाए. भारत की ओर से केवल तुषार देशपांडे और सौरभ कुमार ही विकेट ले सके. आपको बता दें अफ़्रीकी बल्लेबाज डुप्लेसी ने पहली पारी में शतक लगाया.

South Africa A vs India A, 1st unofficial Test

साउथ अफ्रीका ए दूसरी पारी में एक समय संकट में था. दूसरी पारी में अफ्रीका ने महज 48 रन पर कैमरन डीन शेकलटन और रुबिन हरमन के विकेट गंवा दिए. हालांकि वली और डुप्लेसी ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत को पीछे धकेल दिया. वली की पारी में आठ चौके शामिल रहे. वहीं पहली पारी के शतकवीर डुप्लेसी ने पांच चौके लगाए. दोनों को भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई समस्या नहीं हुई. पहली पारी में हैट्रिक समेत पांच विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने आठ ओवर फेंके लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. शार्दुल ने सात ओवर किए और 15 रन खर्चे.

इससे पहले भारत की पारी 417 रन पर समाप्त हुई. टीम इंडिया ने छह विकेट पर 377 रन के स्कोर से आगे बैटिंग शुरू की. शार्दुल 70 रन बनाकर नाबाद थे. शार्दुल आखिरी दिन अपने स्कोर में केवल छह रन जोड़ सके. ठाकुर की पारी में नौ चौके व दो छक्के शामिल रहे. सौरभ कुमार ने 22 रन की पारी खेली जिससे भारत 400 के पार चला गया और उसे 98 रन की बढ़त बनाई. भारतीय पारी में तीसरे नंबर के बल्लेबाज प्रदोष ने शतक उड़ाया और 23 चौकों व एक छक्के से 163 रन की पारी खेली. सरफराज ने सात चौके व एक छक्का जड़ते हुए 68 रन बनाए..