Home SPORTS वार्नर ने खेली 164 रन की धमाकेदार पारी, बेबस हुए पाक गेंदबाज़, लारा का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

वार्नर ने खेली 164 रन की धमाकेदार पारी, बेबस हुए पाक गेंदबाज़, लारा का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

0
वार्नर ने खेली 164 रन की धमाकेदार पारी, बेबस हुए पाक गेंदबाज़, लारा का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज का आतिशी अंदाज में आगाज किया. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पर्थ में खेले जा रहे पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतक फोड़ दिया. डेविड वॉर्नर ने 211 गेंद में 164 रन का स्कोर बनाया. उनकी पारी में 16 चौके व चार छक्कों शामिल रहे. यह वॉर्नर का टेस्ट में 26वां शतक रहा. इस पारी के जरिए उन्होंने न केवल आलोचकों को करारा जवाब दिया जो उन्हें खिलाने के विरोध में थे बल्कि पाकिस्तानी बॉलर्स को एक बार फिर से असरहीन साबित किया. उन्होंने पाकिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए एक साल में अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगा दी. इससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पांच विकेट पर 346 का स्कोर बनाया.

वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के पहले दिन 41 गेंद में पचासा पूरा किया. फिर 125 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार किया. इसके बाद उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में हवा में जंप लगाकर जश्न मनाया. यह उनका पाकिस्तान के खिलाफ छठा टेस्ट शतक रहा. इसमें भी खास बात यह है कि घर यानी ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने आखिरी छह पारियों में ही पाकिस्तान के खिलाफ पांचवां शतक जमा दिया. एक जिस पारी में शतक नहीं आया वहां उन्होंने अर्धशतक लगाया है. पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर की आखिरी छह पारियां इस तरह है- 144, 113, 55, 154, नाबाद 335 और 164.

वॉर्नर का ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 144 से ऊपर का औसत है. इस टीम के खिलाफ घर पर केवल एक टेस्ट में वह 50 के स्कोर तक नहीं पहुंचे. ऐसा 2016 में ब्रिस्बेन टेस्ट में हुआ था तब उनका सर्वोच्च स्कोर 32 रन का था. पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने 11 टेस्ट में ओवरऑल 88.56 की औसत से 1417 रन बनाए हैं. छह शतक और चार अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं. वॉर्नर का करियर टेस्ट औसत 45.05 का है.

वॉर्नर ने 164 रन की पारी के जरिए टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बना ली. इस टेस्ट से पहले वह मैथ्यू हेडन (8625) और माइकल क्लार्क (8643) को पीछे छोड़ा. वॉर्नर के नाम 8651 रन हैं.

पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक शतक (तीनों फॉर्मेट में)

12 – कुमार संगकारा (108 पारियां)
11 – अरविंद डी सिल्वा (111 पारियां)
10 – डेविड वार्नर (47 पारियां)
9 – ब्रायन लारा (70 पारियां)