Home SPORTS शान मसूद के दोहरे शतक से कांपी ऑस्ट्रेलिया सरजमी, सरफराज का धमाल, युवा गेंदबाज ने झटके 5 विकेट

शान मसूद के दोहरे शतक से कांपी ऑस्ट्रेलिया सरजमी, सरफराज का धमाल, युवा गेंदबाज ने झटके 5 विकेट

0
शान मसूद के दोहरे शतक से कांपी ऑस्ट्रेलिया सरजमी, सरफराज का धमाल, युवा गेंदबाज ने झटके 5 विकेट

Pakistan tour of Australia, 2023-24: पाकिस्तान टेस्ट टीम के नए कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने ऑस्ट्रेलिया में प्राइम मिनिस्टर xi के विरुद्ध दोहरा शतक जड़ बड़ा कारनामा कर दिया. शान मसूद (Shan Masood) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है.

सीरीज़ से पहले कैनबरा (Manuka Oval, Canberra) में पाकिस्तान प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्मअप मुकाबला (Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match) खेल रही है. Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match में पाक टीम के नव नियुक्त कप्तान शान मसूद ने नाबाद रहते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. पाक कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 201* रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match

चार दिन के वॉर्मअप मुकाबले (Prime Ministers XI vs Pakistan, 4-day Warm-up match) के दूसरे दिन मसूद (Shan Masood) ने दोहरा शतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर जहां पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज़ लगभग फ्लॉप रहे, वहां शान मसूद (Shan Masood) के बल्ले ने जमकर रन उगले. मसूद (Shan Masood) के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं लगा.

Image

टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म 40 रन का स्कोर कर आउट हुए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज़ खान ने 41 और अब्दुल्ला शफीक ने 38 रन बनाए. मुकाबले के दूसरे दिन लंच के बाद पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 391 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पारी घोषित करते वक़्त कप्तान शान मसूद (Shan Masood) 201 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Jordan Buckingham ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए.