Home SPORTS AUS-IND: सीरीज जीत के बाद BCCI ने अक्षर पटेल पर की पैसों की बारिश, मालामाल हुए यशस्वी जायसवाल

AUS-IND: सीरीज जीत के बाद BCCI ने अक्षर पटेल पर की पैसों की बारिश, मालामाल हुए यशस्वी जायसवाल

0
AUS-IND: सीरीज जीत के बाद BCCI ने अक्षर पटेल पर की पैसों की बारिश, मालामाल हुए यशस्वी जायसवाल

Australia tour of India, 2023: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur) में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (India vs Australia, 4th T20I) खेला गया। सुर्याकी कप्तानी में मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज को जीत ली| चौथे टी 20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी कराने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की की ताबड़तोड़ पारियों के चलते मेहमान टीम को जीत के लिए 175 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया| जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवर में 154 रन ही बना सकी।

India vs Australia, 4th T20I

मैच (India vs Australia, 4th T20I) पहले बल्लेबाजी करने आये भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ऋतुराज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 37 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। जायसवाल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ओर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को निराश करते हुए सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस ने 8 तो कप्तान सूर्या ने 1 ही रन बना सके। इसके बाद दूसरे छोर पर खड़े ऋतुराज ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम को लगातार झटकों से उबारा।

दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। ऋतुराज 32 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 5वें विकेट के लिए रिंकू सिंह का साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने दिया। जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए और अपने अर्धशतक से चूक गए| युवा बल्लेबाज रिंकू ने 29 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट जबकि बेहरनडोर्फ और तनवीर सांघा को 2-2 विकेट अर्जित हुए।

जवाब में टीम इंडिया द्वारा दिये गए मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम की शुरूआत तेज रही| हालांकि पहले जोश फिलिपी 8 रन और ट्रेविस हेड 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल ने बेन मैकडेरमोट को 19 व आरोन हार्डी को 8 रन पर आउट कर जल्दी पवेलियन भेज दिया। मैच (India vs Australia, 4th T20I) में टीम डेविड ने मध्यक्रम में तेज खेलना चाहा लेकिन वह भी 19 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर पुल करने के चक्कर में शिकार बने।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मैथ्यू शॉर्ट को भी आउट कर भारत की तरफ मैच का रुख मोड़ दिया। अंत मे कप्तान मैथ्यू वेड ने बेहतरीन लड़ाई लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने 36 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 3 व दीपक चाहर ने 2 विकेट हासिल किये।

Man of the Match: Axar Patel (IND) for picking three wickets for 16 runs in four overs. He got Rs 1 lakh and a trophy from IDFC First Bank.

Dream11 Game Changer of The Match: Axar Patel (Rs 1 lakh)

SBI Life Apne Liye Apno K Liye: Yashasvi Jaiswal (Rs 1 lakh)