Home SPORTS राहुल द्रविड़ के बेटे ने बल्ले से मचाया धमाल, 133 गेंद पर खेली धमाकेदार पारी, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

राहुल द्रविड़ के बेटे ने बल्ले से मचाया धमाल, 133 गेंद पर खेली धमाकेदार पारी, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

0
राहुल द्रविड़ के बेटे ने बल्ले से मचाया धमाल, 133 गेंद पर खेली धमाकेदार पारी, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय ने पिता के नक्शेकदम पर कदम चलते हुए कुछ ऐसा किया है कि चारों ओर उनकी ही चर्चा हो रही है. अन्वय द्रविड़ इस वक्त विजय मर्चेंट ट्रॉफी में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे हैं. विजय मर्चेंट में बतौर कप्तान अन्वय ने कमाल की कप्तानी पारी खेली है.

First U19 BCCI Tournament Match में उत्तराखंड के खिलाफ अन्वय ने शानदार अर्धशतक लगाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 133 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान अन्वय द्रविड़ के बल्ले से 8 चौके निकले.अन्वय ने 59 रन बेहद ही मुश्किल और बल्लेबाजों के प्रतिकूल पिच पर बनाए हैं. अन्वय द्रविड़ की टीम का यह मैच एसीए स्टेडियम की पिच पर हो रहा था वो बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी. इसके बावजूद अन्वय द्रविड़ ने अपनी टीम की ओर से टॉप स्कोर बनाकर टीम को संभाला.

कर्नाटक के कप्तान अन्वय द्रविड़ ने उत्तराखंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. कर्नाटक के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी. हालांकि सलामी बल्लेबाज तलहा शेरिफ के आउट होते ही इस टीम का मिडिल ऑर्डर बिखरने लगा. रेहान मोहम्मद 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अनिकेत रेड्डी ने 36 रन पर अपना विकेट गंवा दिया.

इसके बाद अन्वय द्रविड़ क्रीज पर आए और उन्होंने विकेट पर राहुल द्रविड़ की तरह खूंटा गाड़ दिया. अन्वय द्रविड़ ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 8 चौके लगाए. कर्णाटक के विरुद्ध अन्वय द्रविड़ अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. अन्वय किसी तरह अपनी टीम को 220 रनों तक ले गए. अन्वय द्रविड़ का विकेट गिरा तो टीम 236 रनों पर ढेर हो गई. लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से अन्वय ने अपनी टीम को संभाला वो सच में काबिलेतारीफ है.