Home SPORTS युवराज सिंह ने खेली धुआंधार पारी, जडेजा ने गेंद व बल्ले से मचाया धमाल, 666.. अब्दुल समद की आतिशबाजी

युवराज सिंह ने खेली धुआंधार पारी, जडेजा ने गेंद व बल्ले से मचाया धमाल, 666.. अब्दुल समद की आतिशबाजी

0
युवराज सिंह ने खेली धुआंधार पारी, जडेजा ने गेंद व बल्ले से मचाया धमाल, 666.. अब्दुल समद की आतिशबाजी

Vijay Hazare Trophy 2023: भारत में खेली जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) का दूसरा राउंड 25 नवंबर को खेला गया. दूसरे दिन तीन मुकाबलों में बारिश के कारण पूरा खेल नहीं हुआ और VJD नियम से मैचों के नतीजे सामने आये. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-

Puducherry vs Saurashtra, Round 2, Group A

पहले बल्लेबाजी करते हुए डी जडेजा के 56 रन की मदद से सौराष्ट्र ने 48.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 222 रन बनाये. टीम के टॉप चार में से तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए और इसमें चेतेश्वर पुजारा का भी नाम शामिल रहा. लक्ष्य के जवाब में पांडिचेरी सिर्फ 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.डी जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट हासिल किये.

Chandigarh vs Jammu and Kashmir, Round 2, Group C

जम्मू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 138 का ही स्कोर बना पाई और ऑलआउट हो गई. जम्मू के लिए अब्दुल समद ने तीन छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 40 रन बनाये. लक्ष्य के जवाब में चंडीगढ़ ने 25.1 ओवर में अर्सलान के 76 नाबाद रन की बदौलत 142/2 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की.

Bihar vs Haryana, Round 2, Group C

मैच में पहले खेलते हुए बिहार 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 113 के लक्ष्य को हरियाणा ने बिना विकेट गंवाए 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. हरियाणा की तरफ से युवराज सिंह ने नाबाद 50 रन जबकि अंकित कुमार ने 61 रन बनाये.