ICC Cricket World Cup 2023: भारतीय टीम के नंबर 4 के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में विस्फोटक पारी खेली| सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर ने 08 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 70 गेंदों पर 105 रन बनाए। मैच (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में विराट कोहली ने भी 117 रन बनाए| कोहली और अय्यर दोनों की शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 8 गगनचुंबी छक्के लगाए| श्रेयस अय्यर ने अपनी शतकीय पारी से एक साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
गांगुली और युवराज से आगे निकले श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने कीवी टीम के खिलाफ 150.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन की पारी खेली| अय्यर ने अपनी पारी के दौरान 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। इन छक्कों की मदद से श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से वर्ल्ड कप के एक मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। श्रेयस अय्यर से पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली और युवराज सिंह के नाम पर दर्ज था| अय्यर की पारी के बाद अब दोनों पूर्व खिलाड़ी संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए।
सौरव गांगुली ने साल 1999 वर्ल्ड कप के एक मैच की एक पारी में 7 गगनचुंबी छक्के लगाए थे| जबकि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने ऐसा कमाल 2007 में किया था| युवराज ने भी अपनी पारी के दौरान कुल 7 छक्के जड़े थे। श्रेयस ने गांगुली का रिकॉर्ड 24 साल के बाद जबकि युवराज सिंह का रिकॉर्ड 16 साल के बाद तोड़ दिया। भारत की तरफ से वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर क्रमशः 6-6 छक्के को साथ कपिल देव, रोहित शर्मा हैं।विश्व कप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
8 – श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, 2023
7 – सौरव गांगुली बनाम श्रीलंका, 1999
7 – युवराज सिंह बनाम बारमुडा, 2007
6 – कपिल देव बनाम जिम्बाब्वे, 1983
6 – रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2023
6 – श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, 2023