क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा खेल है. ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के एक क्लब क्रिकेट मुकाबले में देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में एक गेंदबाज ने छह गेंद में छह विकेट लेकर इतिहास कायम कर दिया. आपको बात दें क्रिकेट का यह अजूबा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुआ. जहां गेरेथ मॉर्गन नाम के क्रिकेटर ने थर्ड डिवीजन क्लब मुकाबले में अपने ओवर की सभी छह गेंदों पर विकेट हासिल किये.
मॉर्गन ने मुदगीराबा नेरांग और डिस्ट्रिक्ट्स क्लब की कप्तानी करते हुए सर्फर्स पेराडाइज क्रिकेट क्लब के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मुकाबले में मॉर्गन ने आखिरी ओवर में छह विकेट लिए. मॉर्गन के घातक ओवर की वजह से सर्फर्स की टीम चार रन से मैच हार गई.
abc.net.au की खबर के अनुसार, सर्फर्स पैराडाइज की टीम 40 ओवर के मैच में 178 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्फर्स की टीम ने चार विकेट पर 174 रन बना लिए थे. टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में पांच रन चाहिए थे. हालांकि मॉर्गन ने आखिरी ओवर में पासा पलट दिया. आखिरी ओवर में मॉर्गन को अपनी सभी छह गेंदों पर विकेट मिले. मॉर्गन के आखिरी ओवर की वजह से टीम को अविश्वसनीय जीत मिली.
मॉर्गन ने छह में से पांच बल्लेबाजों को गोल्डन डक पर पवेलियन की राह दिखाई. पहले चार बल्लेबाज कैच आउट हुए तो आखिरी दो क्लीन बोल्ड हुए. मॉर्गन ने मैच में 16 रन देकर कुल सात विकेट हासिल किये. छह गेंद में छह विकेट से पहले उन्हें एक कामयाबी विरोधी टीम के ओपनर जैक गारलैंड के रूप में मिली थी. मॉर्गन ने गेंद से कमाल करने से पहले बल्ले से भी ताबड़तोड़ पारी खेली. मॉर्गन ने 39 रन की आतिशी पारी खेली. आपको बता दें मॉर्गन स्थानीय काउंसिल में काम करते हैं.
Six wickets in six balls to win a match 😅
(h/t @garredbirrell) pic.twitter.com/hHxbAanLL9
— 7Cricket (@7Cricket) November 12, 2023
ABC वेबसाइट के अनुसार, पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. ऐसा न्यूजीलैंड के पेसर नील वैगनर ने 2011 में वेलिंग्टन के खिलाफ ओटैगो, बांग्लादेश के अल अमीन हुसैन ने 2013 और भारत के अभिमन्यु मिथुन ने 2019 में हरियाणा के खिलाफ ऐसा किया था.