Home SPORTS 1-1 रन के लिए लड़ा नीदरलैंड, 6 छक्के जड़ आंध्रा के बैटर ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने गेंद से लुटी महफ़िल

1-1 रन के लिए लड़ा नीदरलैंड, 6 छक्के जड़ आंध्रा के बैटर ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने गेंद से लुटी महफ़िल

0
1-1 रन के लिए लड़ा नीदरलैंड, 6 छक्के जड़ आंध्रा के बैटर ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित ने गेंद से लुटी महफ़िल

ICC Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 45वां मैच 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला गया। मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 160 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया द्वारा दिए गए 411 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवरों में महज 250 रन पर सिमट गयी। वर्ल्डकप 2023 के लीग चरण में रोहित एंड कंपनी अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रही।

भारत की तरफ से मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाये। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया। शमी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। मोहम्मद शमी ने कुल छह ओवरों की गेंदबाजी में 41 रन खर्च किए। नीदरलैंड की तरफ से आंध्रा में जन्मे Teja Nidamanuru ने सबसे अधिक छ छक्के जड़ते हुए 54 रन बनाये|

बेंगलुरु में खेले गये मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों 50 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाने में सफल रही। भारतीय टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंद में 128 रन की सर्वाधिक नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वहीं पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 64 गेंद में 11 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 102 रन का योगदान दिया।

अय्यर व राहुल दोनों बल्लेबाजों के अलावा कैप्टन रोहित शर्मा (61 रन, 54 गेंद), शुभमन गिल (51 रन, 32 गेंद) और विराट कोहली (51 रन, 56 गेंद) अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। नीदरलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज बास डी लीडे रहे। बास लीडे ने अपनी टीम के लिए 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 82 रन खर्च कर सर्वाधिक दो विकेट हासिल किये। वहीं रूलोफ वान डेर मेरवे और पॉल वैन मीकेरेन ने क्रमशः एक-एक विकेट प्राप्त किया। टीम इंडिया ने 36 साल बाद दिवाली के मौके पर वर्ल्डकप में मैच खेला| वहीं नीदरलैंड अपने एक वर्ल्डकप मैच में सर्वाधिक छक्के (9 vs IND, Bengaluru, today*) जड़ने में कामयाब रही|

Most wickets by an Indian spinner in a single WC edition:
16 – Ravindra Jadeja (2023)*
15 – Anil Kumble (1996)
15 – Yuvraj Singh (2011)
14 – Kuldeep Yadav (2023)
14 – Maninder Singh (1987)