ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 44वें मैच में पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला गया। मुकाबले (England vs Pakistan, 44th Match) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई।
England vs Pakistan, 44th Match
मैच (England vs Pakistan, 44th Match) इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया है। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। मैच में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन का योगदान दिया। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन की पारी खेली।
आखिर में डेविड विली ने 15 रन का योगदान दिया। मोईन अली आठ और क्रिस वोक्स चार रन ही बना सके। टीम में शामिल किये गये एटिंकसन खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो विकेट अर्जित हुए। स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट लिया।
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल पहुंचना है तो उसे 6.4 ओवर (40 गेंद) में ही मैच को जीतना था। मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जिस पल 40वीं गेंद फेंकी, ठीक उसी समय पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से सफर आधिकारिक तौरपर समाप्त हो गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (0) और फखर जमां (एक रन) डेविड विली का सस्ते में शिकार बने।
पाकिस्तान ने 338 रन का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर 244 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन आगा सलमान ने बनाए। कप्तान बाबर ने 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 36 रन का योगदान दिया। अंत में हारिस रऊफ ने तीन चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 35 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। आदिल राशिद गस एटकिंसन और मोईन अली को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। वहीं क्रिस वोक्स ने एक विकेट निकाला।
15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वर्ल्डकप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं है| न्यूजीलैंड ने ही साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से शिकस्त दी थी।
विश्व कप में भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड
खेले गए मैच – 9
भारत जीता – 3
न्यूजीलैंड जीता – 5
कोई परिणाम नहीं – 1
Most wickets for England in World Cups
31 – Chris Woakes
30 – Ian Botham
29 – Phil DeFreitas
27 – James Anderson
26 – Adil Rashid
24 – Mark Wood