आईसीसी विश्व कप 2023 का सबसे रोमांचक पल चल रहा है. इन दिनों खेले जाने वाला हर एक मुकाबला टीम के लिए सेमीफाइनल या फिर चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य तय कर रहा है. इस बीच पाकिस्तान को कुदरत का साथ मिलता दिख रहा है. पाकिस्तान के फेवर में समीकरण कुछ इस कदर काम कर रहा है कि सेमीफाइनल में एक बार फिर से भारत बनाम पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हो सकती है. इससे फैंस में सेमीफाइनल को लेकर रोमांच और अधिक बढ़ जाएगा.
भारत इस वक्त विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. अगर भारत अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ हार भी जाता है, तो भी टीम इंडिया टॉप पर ही बनी रहेगी. ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के साथ होने वाला है. चौथे पोजीशन के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड रेस में सबसे आगे है. दोनों ही टीमों के पास 8-8 प्वाइंट्स है. न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 9 नवंबर को श्रीलंका के साथ होने वाला है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो इस मैच में बारिश होने की संभावना 50 फीसदी है. ऐसे में मुकाबला रद्द होने से न्यूजीलैंड को सिर्फ एक प्वाइंट्स से संतुष्ट होना होगा. इससे पाकिस्तान अगला मुकाबला जीत कर आसानी से 10 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा.