Home SPORTS राहुल द्रविड़-रोहित की चाल में फंसा अफ्रीका, डेढ़ घंटे में निकली हेंकड़ी, चकनाचूर 31 साल का रिकॉर्ड, चमके जडेजा

राहुल द्रविड़-रोहित की चाल में फंसा अफ्रीका, डेढ़ घंटे में निकली हेंकड़ी, चकनाचूर 31 साल का रिकॉर्ड, चमके जडेजा

0
राहुल द्रविड़-रोहित की चाल में फंसा अफ्रीका, डेढ़ घंटे में निकली हेंकड़ी, चकनाचूर 31 साल का रिकॉर्ड, चमके जडेजा

ICC Cricket World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) मे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में 37वां मैच खेला गया। मैच (India vs South Africa, 37th Match) में टीम इंडिया ने अफ्रीका को शिकस्त देकर 8वीं जीत दर्ज की| मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने 121 गेंदों पर 10 चौके जड़ते हुए नाबाद 101 रन की पारी खेली। मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मध्यक्रम के बैटर श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर बोला। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों पर 88.50 की स्ट्राइक रेट से सात चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 77 रन की शानदार पारी खेली। टीम के सलामी बल्लेबाज व कप्तान रोहित ने पारी का आगाज करते हुए 24 गेंदों पर166.66 की स्ट्राइक रेट से छह चौके एवं दो छक्के जड़ते हुए 40 रन का योगदान दिया। राहुल द्रविड़ और रोहित अय्यर को शुरुआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद भी निरंतर मौके देते रहे| आज कठिन परिस्थिति में अय्यर ने शानदार पारी खेलकर कोहली का साथ देकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुँछाने में अहम भूमिका निभाई|

सलामी बल्लेबाज गिल 24 गेंद में 23 रन बना सके। वहीं राहुल ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 18 एवं सूर्यकुमार यादव ने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में तेजी से 22 रन का योगदान दिया। आखिर में जडेजा ने 15 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 29 रन की नाबाद पारी खेली|

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी और भारत ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एक और आसान जीत हासिल की। टीम इंडिया के लिए जडेजा ने 5 विकेट, शमी-कुलदीप ने 2-2 विकेट और एक विकेट सिराज ने चटकाया|

PLAYER OF THE MATCH
Virat Kohli

Biggest defeats for SA in ODIs (by runs)
243 vs Ind Kolkata 2023
182 vs Pak Port Elizabeth 2002
180 vs SL Colombo RPS 2013
178 vs SL Colombo RPS 2018