ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो मैचों में हार के बाद अब लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पांच बार की चैंपियन टीम ने पिछले मैच में श्रीलंका को हराने के बाद, अब पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेले गये मैच में कंगारू टीम के लिए बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर ने 163 और मिचेल मार्श ने 121 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। इसके बाद गेंदबाजी में एडम जैम्पा ने पाकिस्तान बल्लेबाजों को स्पिन के जाल में फंसाया।
Australia vs Pakistan, 18th Match
मैच (Australia vs Pakistan, 18th Match) में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 305 रन ही बना सकी। मैच (Australia vs Pakistan, 18th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 259 रनों की जबरदस्त ओपनिंग पार्टनरशिप मार्श और डेविड वॉर्नर के मध्य हुई।
इसके बाद पाक गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के अगले 9 विकेट महज 108 रन में ही गिर गए। जवाब में 368 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 64 और ओपनर इमाम उल हक 70 ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। इसके बाद पाकिस्तान का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका।
बाबर आजम का बयान
बाबर आजम ने मैच के बाद कहा ‘हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं थे और अगर आप वॉर्नर जैसे किसी खिलाड़ी का कैच छोड़ देंगे तो वह आपको नहीं छोड़ेंगे। यह एक बड़ा स्कोरिंग ग्राउंड है, गलती की गुंजाइश बहुत कम है। पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को जाता है जिन्होंने अंतिम ओवरों में वापसी कराई। बस लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश की और स्टंप्स पर गेंद डाली।’ उन्होंने रन चेज को लेकर कहा ‘मैसेज सिंपल था- हम यह कर सकते हैं, हमने ऐसा पहले भी किया है। लाइट्स में गेंद अच्छी तरह से आ रही थी। बीच के ओवरों में बड़ी साझेदारियां नहीं मिल सकीं। पहले 10 ओवरों में गेंद से और बीच के ओवरों में बल्ले से बेहतर करने की जरूरत है।’
पॉइंट टेबल का हाल
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम छठे से चौथे स्थान पर आ गई है। वहीँ पाक टीम चौथे से पांचवें स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड की टीम पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गई है।