गुरूवार को वर्ल्डकप 2023 के 17वें मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने अर्धशतक बनाया. गिल ने 53 रन की पारी खेली. इस मैच में गिल की पारी के अलाव एक और चीज़ थी जिसने सबको ध्यान गिल की ओर आकर्षित किया. दरअसल, जब गिल खेल रहे थे तो उनके कॉलर पर एक गोल्ड रंग के सिक्के जैसी चीज लगी थी. हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ये है क्या और क्यों गिल ने इसको अपनी जर्सी के कॉलर पर लगाया है. अब इसकी वजह भी सामने निकलकर आई है. गिल के अलावा यह कई और खिलाड़ियों की जर्सी पर भी देखा गया है.
जर्सी पर लगी ये gold coin
शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी जर्सी पर लगी सोने के सिक्के जैसी चीज काफी चमक रही थी. जिस पर हर किसी का ध्यान था. दर्शक भी ये जानने चाहते थे कि आखिर ये क्या है? अब इससे पर्दा उठ चुका है. दरअसल शुबमन गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी द्वारा ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है. जिसके बाद ये सोने का सिक्का आईसीसी देवारा शुबनमन गिल को मिला है. इसी सिक्के को जर्सी के कॉलर पर लगाकर शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में मैदान पर उतरे थे. आईसीसी की तरफ से शुभमन गिल को दूसरी बार ये पुरस्कार मिला है.
इस गोल्ड कॉइन जैसे दिखने वाला यह yellow Patch गिल के अलावा यह डेविड वार्नर, आर अश्विन जैसी खिलाड़ियों की जर्सी पर भी लगा हुआ दिखाई दिया है.