India vs Bangladesh, 17th Match: बांग्लादेश के विरुद्ध विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे इंटरनेशनल में अपना 48वां और वनडे वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जड़ा। शतक जड़कर कोहली (Virat Kohli) ने India vs Bangladesh, 17th Match में टीम इंडिया को जीत दिलाई| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाज कोहली (Virat Kohli) अब तक दो अर्धशतक के साथ एक शतक लगा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इसी के साथ कोहली (Virat Kohli) 4 मैचों में 259 रन बना चुके हैं। कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 55 रन नाबाद, पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन और अब बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रन की शतकीय पारी खेली। कोहली ने शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये| आइये जानें-
ICC सफेद बॉल इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने|
ICC इवेंट्स में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने वाले सयुंक्त रूप से पहले क्रिकेटर बने|
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने|
सबसे तेज 26 हजार रन के आंकड़े को पार किया|
Records broken by Virat Kohli today:
– Leading run scorer in ICC White Ball events.
– Joint most POTM awards in ICC events.
– 4th highest all time run scorer.
– Fastest to 26,000 runs.
– 1st Indian with 1,000 WC runs at No.3.
– Most fifty plus scores while chasing in ICC events.… pic.twitter.com/A691tC5USb— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
वर्ल्डकप में तीसरे नंबर पर एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने|
ICC इवेंट्स में चेज करते हुए सबसे अधिक फिफ्टी का रिकॉर्ड कायम किया|
WC में दुसरे सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बने|
ICC सफेद बॉल इवेंट्स में चेज करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया|
इंटरनेशल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज|
1500 से ज्यादा रन ICC इवेंट्स में चेज करते हुए नंबर 1 बल्लेबाज|
Fastest to complete 48 hundreds in
ODIs: Virat Kohli – 273* innings
Sachin Tendulkar – 438 innings