ICC Cricket World Cup 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया। भारत-बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में खेला गया। मुकाबले (India vs Bangladesh, 17th Match) में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश की शुरुआत मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) में बेहद ही शानदार रही| 15वें ओवर में 93 के स्कोर पर बांग्लादेश की टीम को पहला झटका लगा। कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। हसन ने 43 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 17 रन के निजी स्कोर पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया|
कई बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों के दम पर बांग्लादेश ने India vs Bangladesh, 17th Match में पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 256 रन बनाए हैं। वनडे विश्व कप 2023 में लगातार चौथी जीत हासिल करने के लिए मिले टीम इंडिया के सामने 257 रन का लक्ष्य को भारत ने अर्जित कर लिया। गौरतलब है कि मैच (India vs Bangladesh, 17th Match) बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए।
वहीं, तंजीद हसन ने 51 रन का योगदान दिया। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने धांसू शुरुआत की| भारत ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 63 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित ने 40 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में कोहली ने शतक जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला दी| जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ गया|