Home SPORTS 30 छक्के-चौके, फिलिप्स-लाथम के तूफ़ान में उड़ा अफगानिस्तान, टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, नवीन-उल-हक़ का धमाल

30 छक्के-चौके, फिलिप्स-लाथम के तूफ़ान में उड़ा अफगानिस्तान, टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, नवीन-उल-हक़ का धमाल

0
30 छक्के-चौके, फिलिप्स-लाथम के तूफ़ान में उड़ा अफगानिस्तान, टूटा 15 साल का रिकॉर्ड, नवीन-उल-हक़ का धमाल

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप के 16वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना अफगानिस्तान की टीम से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेला जा रहा है। मैच (New Zealand vs Afghanistan, 16th Match) में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा है।

New Zealand vs Afghanistan, 16th Match

मैच (New Zealand vs Afghanistan, 16th Match) अफगानिस्तान के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 288 रन का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई की पिच इस स्कोर को अफगानिस्तान के लिए इसे हासिल करना आसान नहीं है। मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 71 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए। फिलिप्स ने अपनी पारी में 80 गेंद का सामना किया और 4 चौके व 4 छक्के लगाये|

Image

वहीं, टॉम लाथम ने 74 गेंद पर 03 चौके और 02 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज ओपने विल यंग 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। रविन्द्र ने 32 और चैपमैन ने 25 रन का योगदान दिया| अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक और अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे अधिक दो-दो विकेट लिए। वहीं राशिद खान और मुजीब उर रहमान को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Most 50+ scores by New Zealand WK in WC
3 – Brendon McCullum
3 – Tom Latham*

Highest partnership for 5th wkts or below for New Zealand in WC
148 – C Cairns & R Twose vs AUS, Cardiff 1999
144 – Tom Latham & G Phillips vs AFG, Chennai 2023*
138* – J Oram & S Styris vs ENG, Gros Islet 2007