अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये टूर्नामेंट के 12वें मैच में (India vs Pakistan, 12th Match) भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध ये भारत की आठवीं जीत है| India vs Pakistan, 12th Match में भारत से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान के 192 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 30.0 ओवर में 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया।
मैच में रोहित-अय्यर ने बल्ले से जबकि बुमराह, सिराज, कुलदीप और जडेजा ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया| पिछले दो मैचों में बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह कमाल का प्रदर्शन किया है। तीनों मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने का फायदा इन दोनों खिलाड़ियों को प्वाइंट्स टेबल में मिला है। बुमराह और रोहित दोनों खिलाड़ियों ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है।
अफगानिस्तान के विरुद्ध शतक और पाक खिलाफ़ 86 रन की पारी के साथ कुल 217 रनों के साथ कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए है| वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में 8 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर पहुंच गए है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 86 रनों की पारी खेली थी। वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए थे। बुमराह के अलावा भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव 5-5 विकेट के साथ टॉप 10 लिस्ट में ज्यादा पीछे नहीं है।
ICC ODI World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
1- मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) : मैच – 3, रन – 248, औसत – 124, अर्धशतक/शतक – 1/1, सर्वाधिक स्कोर – 131
2- डेवन कॉनवे (न्यूजीलैंड) : मैच – 3, रन – 229, औसत – 114.50, अर्धशतक/शतक – 0/1, सर्वाधिक स्कोर – 152*
3- रोहित शर्मा (भारत) : मैच – 3, रन – 217, औसत – 72.33, अर्धशतक/शतक – 1/1, सर्वाधिक स्कोर – 131
4- क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) : मैच – 2, रन – 209, औसत – 104.50, अर्धशतक/शतक – 0/2, सर्वाधिक स्कोर – 109
5 – कुसल मेंडिस (श्रीलंका) : मैच – 2, रन – 198, औसत – 99, अर्धशतक/शतक – 1/1, सर्वाधिक स्कोर – 122
ICC ODI World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
1 Jasprit Bumrah 3 मैच, 27.0 ओवर, 162 गेंद, 8 विकेट, 11.62 औसत, 93 रन
2 Mitchell Santner 3 मैच, 30.0 ओवर, 180 गेंद, 8 विकेट, 15.88 औसत, 127 रन
3 Matt Henry 3 मैच, 28.3 ओवर, 171 गेंद, 8 विकेट, 18.25 औसत, 146 रन
4 Hasan Ali 3 मैच, 23.0 ओवर, 138 गेंद, 7 विकेट, 19.71 औसत, 138 रन
5 Ravindra Jadeja 3 मैच, 27.5 ओवर, 167 गेंद, 5 विकेट, 20.80 औसत, 104 रन