Home SPORTS अपनी बहन से ही इश्क कर बैठे ये 5 International Cricketer, शादी कर तोड़ी सारी मर्यादा

अपनी बहन से ही इश्क कर बैठे ये 5 International Cricketer, शादी कर तोड़ी सारी मर्यादा

0
अपनी बहन से ही इश्क कर बैठे ये 5 International Cricketer, शादी कर तोड़ी सारी मर्यादा

वो कहते है ना प्यार दीवाना होता है, मस्ताना होता है और जब भी किसी को प्यार होता है तो सारे रिश्ते, उम्र सब कुछ भुलाकर वे सिर्फ और सिर्फ अपना प्यार को पाने की जिद्द पर अड़ा रहता है। आम जिंदगी में आप सभी ने अपने आस-पास ऐसे कई लव बर्ड देखे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट जगत में भी प्यार को पाने के लिए क्रिकेटर्स (Cricketer) ने सारी सीमाएं लांघ दी थी।

दरअसल क्रिकेटर्स की प्रोफेशनर लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। वहीं फैंस के मन में भी अक्सर अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स और उनकी पर्सनल लाइफ को करीबी से जानने की इच्छा लगी रहती हैं। वहीं क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे 5 Cricketer भी देखे गए है जिन्होंने अपनी ही बहन को दिल ही नहीं बल्कि उनसे शादी तक रचाई है, जिसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है। आइये इस आर्टिकल के जरिए बात करेंगे उन Cricketer के बारे में जिन्होंने अपनी चचेरी बहन से शादी की…

इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी

1.वीरेंद्र सहवाग और आरती सहवाग

इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी
इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी

इस लिस्ट में सबस पहले नंबर पर है क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाने वाले पूर्व खिलाड़ी (Cricketer) वीरेंद्र सहवाग का नाम, जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में वो ऊंचाईयां हासिल की जिसे बहुत ही कम लोग हासिल कर सकते है। बता दें वीरेंद्र सहवाग भी उन खिलाड़ियों में आते हैं , जिन्होंने लव मैरिज की है। लेकिन इनकी मेरिज काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है।

वैसे तो सहवाग अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशूहर है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी ज्यादा मजेदारी रही है। जहां उन्हें अपने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से शादी तो की, लेकिन आपको बता दें आरती सहवाग की दूर की बहन लगती है, इसका खुलासा सहवाग ने एक इंटरव्यू में किया था। हालांकि भारत में किसी- किसी तरह से रिश्तेदारी तो निकल ही जाती है।

2.शाहिद अफरीदी और नादिया अफरीदी

इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी
इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बूम-बूम (Cricketer)  शाहिद अफरीदी का नाम, जिन्हें अक्सर मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से उलझते हुए देखा गया है। वहीं हालांकि अब वह मैदान से दूर हैं तो ट्विटर के जरिए ऐसा करते नजर आते हैं। इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही हैं।

बता दें शाहिद अफरीदी ने महज 20 साल की कम उम्र में शादी करने का फैसला कर लिया था। अफरीदी उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। बूम-बूम अफरीदी ने अपनी ममेरी बहन नादिया से शादी की है, जो पेशे से डॉक्टर भी हैं। शाहिद अफरीदी और उनकी ममेरी बहन नादिया की शादी 22 अक्टूबर 2000 को हुई थी। इस समय अफरीदी और नादिया की 4 बेटियां हैं।

3. मुस्तफिजुर रहमान और सामिया परवीन

इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी
इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बांग्लादेश के बेहतरीन तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नाम, जो बाकी युवा गेंदबाज के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज शॉट खेलने से पहले काफी सोचते है। लेकिन ये गेंदबाज भी उस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा बैठा, जिन्होंने अपनी बहनों से ही शादी की। दरअसल मस्तफिजुर ने अपनी चचेरी बहन से बेइंतहा मोहब्बत की और फिर उनसे शादी तक कर ली।

बता दें मुस्लिम धर्म से तालुक्क रखने वाले इस Cricketer के लिए ये कोई हैरान करने वाली बात नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी उनके धर्म में इजाजत है। इस बांग्लादेशी गेंदबाज की पत्नी सामिया परवीन ढाका यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की छात्रा हैं। मुस्तफ़िजुर रहमान ने 2019 विश्व कप के बाद शादी का रिसेप्शन काफी धूमधाम से दिया था।

4.मोसाद्देक हुसैन और शर्मिन समीरा उषा

इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी
इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी मोसद्देक हुसैन का नाम, जो भी उन तमाम क्रिकटरों की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने ही रिश्तेदारों को दिल दे बैठे और इतना ही नहीं उनके साथ शादी भी कर ली। बता दें इस युवा खिलाड़ी के घरेलू रिकॉर्ड काबिल-ए-तारीफ हैं। विश्वकप की बात करें तो बांग्लादेश की टीम का सफर भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन युवा ने अपने प्रदर्शन से सभी को अपना मुरीद बना दिया है।

वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं। मोसद्देक हुसैन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। साल 2012 में मात्र 16 साल की उम्र में मोसद्देक हुसैन ने अपनी चचेरी बहन शरमीन समीरा से शादी कर ली।

5.सईद अनवर और लुबना अनवर

इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी
इन 5 International Cricketers ने अपनी बहन से रचाई शादी

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है सईद अनवर और लुब्रा अनवर का नाम, जो एक ऐसे पाकिस्तान खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने रिश्तेदार के साथ निकाह कर जिंदगी साथ निभाने की कसम खाई। सलामी बल्लेबाज को भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए जाना जाता है। वैसे तो किसी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही, बता दें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने सन 1996 में अपनी चचेरी बहन लुबना के साथ निकाह कर जिंदगी साथ बिताने का वादा किया। ऐसे में इनका नाम इस लिस्ट में दर्ज हो गया है।