टीम इंडिया के के स्टार बल्लेबाज और रनमशीन विराट कोहली का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन काबिलेगौर रह है। दिग्गज खिलाड़ी कोहली के बल्ले से दोनों मैचों में अर्धशतक निकला| इसके अलावा फील्ड में भी कोहली का जोश और उत्साह व जूनून शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट फिल्डर कोहली ने स्लिप पर एक कमाल का कैच पकड़ा था|
वहीं एक अन्य मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भी कोहली ने एक बेहतरीन कैच पड़कर सुर्खियां बटोरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप ने एक खास गोल्ड मेडल से नवाजा। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद यह मेडल विराट से लेकर दूसरे खिलाड़ी को दे दिया गया।
दरअसल इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम के माहौल को हेल्दी रखने के लिए और खिलाड़ियों का उत्साह और जूनून को बरक़रार रखने के लिए एक खास मुहिम शुरू की है। इसके मुताबिक मैच के बाद टीम के बेस्ट फील्डर को मेडल से नवाजा जायेगा। पहले मैच में विराट कोहली को यह अवॉर्ड दिया गया था। अब दूसरे मैच में विराट से यह मेडल एक अन्य खिलाड़ी को सौंप दिया गया है।
अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच के बाद यह अवॉर्ड शार्दुल ठाकुर के हिस्से में आया। इस पूरे खुशनुमा माहौल का वीडियो बीसीसीआई टीवी पर है। इसका लिंक बीसीसीआई द्वारा एक्स पर शेयर किया गया है। आपको बता दें शार्दुल ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए भी कमाल और शानदार कैच लेकर खतरनाक रहमनुल्लाह गुरबाज को वापस पवेलियन भेजा था। इसी वजह से कोहली से यह अवार्ड ठाकुर को पास कर दिया गया|