Home SPORTS 48 साल का सुखा खत्म, 27 साल बाद वर्ल्डकप में हुई टक्कर, नीदरलैंड दोहराया भारत का इतिहास, रनों को तरसे बल्लेबाज

48 साल का सुखा खत्म, 27 साल बाद वर्ल्डकप में हुई टक्कर, नीदरलैंड दोहराया भारत का इतिहास, रनों को तरसे बल्लेबाज

0
48 साल का सुखा खत्म, 27 साल बाद वर्ल्डकप में हुई टक्कर, नीदरलैंड दोहराया भारत का इतिहास, रनों को तरसे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड और नेदरलैंड्स के बीच सोमवार को वर्ल्‍ड कप का छठा मुकाबला खेला गया. दोनों के मध्य वर्ल्‍ड कप के इतिहास में 27 साल बाद टक्कर देखने को मिली. इससे पहले 1996 के वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें टकाराई थी. मैच में कई शानदार पल आये. वहीं कई रिकॉर्ड भी टूटे.

मैच का हाल-

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के छठे मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को हैदराबाद में 99 रनों से हराकर लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की. मैच (New Zealand vs Netherlands, 6th Match) में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 322/7 का स्कोर खड़ा किया.

जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में 223 रन बनाकर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से New Zealand vs Netherlands, 6th Match में मिचेल सैंटनर (17 गेंद 36* एवं 5/59) और रचिन रविंद्र (51 एवं 1/46) ने बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

टूटे कई रिकॉर्ड:

मैच में 2019 वर्ल्ड कप की उप विजेता न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ नीदरलैंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. नीदरलैंड के गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती 3 ओवर मेडल फेंके. 1975 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब किसी मैच में शुरुआती 3 ओवर मेडन रहे. इससे पहले ये कारनामा 1975 में खेले गए पहले वर्ल्ड कप में हुआ था और भारत ने किया था.

Left-arm spinners with five-fors in World Cups
5/31 – Yuvraj Singh (IND) vs IRE, Bengaluru, 2011
5/29 – Shakib Al Hasan (BAN) vs AFG, Southampton, 2019
5/59 – Mitchell Santner (NZ) vs NED, Hyderabad, 2023